मुलेठी, Mulethi | Liquorice | Health benefits | मुलेठी के फायदे जानकर रह जायेंगे दंग | Boldsky

2017-05-24 35

Liquorice, commonly called as mulethi, मुलेठीin Hindi, is a popular condiment that not only acts as a good flavouring agent but is also widely used in home remedies because of its widespread medicinal properties. This medicinal herb is of great value in naturally treating sore throat, chest congestion, strengthening of bones and muscles, kidney problems, mouth ulcers, hair loss, etc to name a few. Check out more health benefits of Mulethi.

मुलेठी एक आयुर्वेदिक औषधि है | इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में कईं दवाओं के रूप में की जाती है |असली मुलेठी अंदर से पीली, रेशेदार एवं हल्की गंधवाली होती है। यह सूखने पर अम्ल जैसे स्वाद की हो जाती है। यह स्‍वाद में शक्‍कर से भी मीठी होती है। मुलेठी बड़ी ही गुणकारी औषधि के रूप में उपयोग की जाती है। मुलेठी गले की खराश, खांसी, उदरशूल क्षयरोग, श्‍वासनली की सूजन तथा मिरगी आदि के इलाज में उपयोगी है। मुलेठी का सेवन आँखों के लिए भी लाभकारी है। इसमें जीवाणुरोधी क्षमता पाई जाती है। यह शरीर के अन्‍दरूनी चोटों में भी लाभदायक होता है। भारत में इसे पान आदि में डालकर प्रयोग किया जाता है।आइये जानते हैं मुलेठी के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के बारे में और भी बहुत कुछ....

Videos similaires